आज के समय में जब वातावरण में इतना तनाव है , तब कुछ न कुछ मनोरंजक कार्य करते रहना हमारे मानसिक स्वास्थ के लिए लाभकारी ही नहीं, अपितु अति आवश्यक हो गया ह। इसी बात में ध्यान में रखते हुए, अपने विद्यार्थियों को पढाई से थोड़ा आराम देते हुए, जी आर डी अकादमी निरंजनपुर में हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्र – छात्राओं ने दिए गए विषयों – ” देश और देशभक्ति ” और ” प्रकृति और पर्यावरण ” पर काव्य पाठ करते हुए अपने चलचित्र बना कर अपने शिक्षकों को भेजे।
प्रतियोगिता में कक्षा नौ से बारह तक के 22 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगियों की प्रस्तुति सुन्दर, स्पष्ट व सराहनीय रही। इन विद्यार्थियों का प्रदर्शन अति- प्रभावशाली रहा –
शिवांगी शर्मा 9 -B
संतोषी पंवार 10 -B
महिमा लिंडा 12 -A
शिवांश अग्रवाल 9 – D
तेनजिन 9 – A
प्रियांशी मित्तल 9 – A